अँगूठी जिसने कब्र से बाहर ला दिया एक महिला को

पिछले 6 महीनों से मैं परामनोविज्ञान को लेकर काफ़ी जिज्ञासु रहा हूँ शुरुआत कुछ वेबसिरिज से हुई जिनके बाद मैंने इससे रिलेट करती हुई कईं स्टोरी रिसर्च को पढ़ा और सुना खाली समय मिलता है तो कुकू fm पर भी इससे जुड़ी जानकारी सुनने से नहीं चूकता। 

भारत में परामनोविज्ञान के किस्से भरें पड़े हैं लेकिन हम जानबूझकर कबुतर कि तरह आँखे बंद करके बैठे रहते हैं फेसबुक पर एक पेज हैं Indian Pera Normal Society वहाँ पर बहुत सारी रिसर्च बुक अवेलेबल हैं अगर आप भी जिज्ञासु हैं तो ऑडर कर लें...।

खैर पेरानॉर्मल फिजिक्स के बारे पढ़ते हुए यह एक जानकारी एक मिली जो की टॉपिक से अलग है वो शेयर कर रहा हूँ जो कि सच हैं पढ़िए, BBC का लिंक भी दे रहा हूँ bbc.uk-northern-ireland- ...



सन् 1705 में एक अजीब वाक़िया घटित हुआ एक आयरलैंड कि लैडी को बुखार से मरने के बाद दफ़नाया गया उस महिला का नाम मार्गरी मैकॉल था उसे बहुत जल्दी में दफन कर दिया गया था ताकि उसके शरीर से महामारी के प्रसार को रोका जा सके इस वक्त महामारी का डर ही महामारी बना हुआ था।

उस महिला के पति एक डॉक्टर थे और उन्होंने एक कीमती अंगूठी बड़े चाव से उसे दी थी, जिसे उसका पति पत्नी मार्गरी की मौत के बाद उसके शरीर पर सूजन के कारण निकालने में असफल रहा। 

कीमती अंगूठी से मार्गरी की कब्र चोरों के लिए एक सबसे अच्छा निशाना बन गयी लिहाज़ा वो बाज की तरह नजरें गड़ाये बैठे थे क्योकिं वो लाश और अंगूठी दोनों से पैसा बनाना चाहते थे।

चोर मार्गरी को दफनाने के बाद उसी शाम मिट्टी सूखने से पहले कब्र पर पहुंच गए और खुदाई शुरू कर दी काफी प्रयास के बावजूद चोर उसकी उंगली से अंगूठी नहीं निकाल पाये इसलिए उन्होंने उंगली काटने का फैसला किया औऱ जैसे ही उंगली कटी, खून की फुहारे बाहर आ गई और मार्गरी जो मर चुकी थी अचानक सीधे बैठ कर चीख़ने चिल्लाने लगी।

क़ब्र लूटने वालों का अंजाम तो पता नहीं चला इस सम्बंध में कुछ ख़ास स्पस्टीकरण मौजूद नहीं है लेकिन नेट पर मेने थोड़ा सर्च किया तो एक कहानी के अनुसार पता चला कि इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं दूसरी वेबसाइट में लिखा गया कि सब वहाँ से भाग गए और चोरी के पेशे से बाहर निकल गए।

क़ब्र से निकलकर मार्गरी अपने घर वापस आ गई औऱ उसने दरवाज़े पर दस्तक (दरवाजा खटखटाया) दी, उसका पति, जो कि एक डॉक्टर था बच्चों के साथ घर में ही था उसने बच्चों से कहा, अगर तुम्हारी माँ आज भी जिंदा होती तो वो ऐसे ही दस्तक देती।

जब उसने दरवाज़ा खोला तो उसने अपनी पत्नी को वहां खड़ा पाया, वह कफन में खडी थी उसकी उंगली से खून बह रहा था, लेकिन वह जिंदा थी, उसके पति ने यह देखा और फर्श पर गिर गया दिल का दौरा पड़ने पर मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी बाद मे उसे उसी कब्र में दफनाया गया जिस कब्र से मार्गरी उठकर घर आई मार्गरी का पुनर्विवाह हुआ और कई बच्चे पैदा हुए और जब वह अंत में मर गई, तो उसे शेंकल कब्रिस्तान, आयरलैंड में दफनाया गया जहां उसकी क़ब्र अभी भी मौजूद है।

जिस पर लिखा है:- Lived Once, Buried Twice







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ