Bullet Train पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, पर सरकार का क्या हाल 2022 में दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन किधर गयी..?




देश कि गोदी मीडिया सुबह से आज जापानी प्रधानमंत्री द्वारा 3.2 लाख करोड़ के भारत में निवेश करने की खबर प्रमुखता से दिखा रही है लेकिन मीडिया यह क्यों नहीं पूछ रही है कि पिछली बार जब जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे 2016 में भारत आए थे और उन्होने 2022 तक भारत में बुलेट ट्रेन के लिए एक लाख करोड़ का लोन देने को कहा था तो आखिरकार उस बुलेट ट्रेन योजना का हुआ क्या ?


2016 में मोदी सरकार की हर योजना का लक्ष्य 2022 रखा गया था, लगता था कि 2022 कोई जादुई वर्ष है ऐसे सपने दिखाए गए थे कि भारत 2022 में स्वर्णयुग में प्रवेश कर जाएगा 100 स्मार्ट सिटी बन जाएगी, गंगा पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी, मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी यह सारे सपने 2022 में ही पूरे होने थे इन सब का क्या हाल है थोड़ा खुद से गूगल करिए मेहनत करिए यह जानने कि सरकार ने आपको जो लॉलीपॉप खिलाएं हैं वो कहाँ तक निपट लिए...?



बाकि योजनाओं के बारे में बाद में जान लीजिएगा आज बुलेट ट्रेन के बारे मे ही जान लीजिए बुलेट ट्रेन के 237 किमी लंबे रूट में अभी आधा रूट भी तैयार नहीं हो पाया है 508 किलोमीटर के पूरे रूट पर 8000 पिलर बनाए जाने हैं उसमे से सिर्फ 502 पिलर ही तैयार हुए हैं, कई हिस्सों में तो अभी जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा नहीं हुआ है केवल छवि बनाई गई काम नहीं हुआ।

कहाँ मोदी 2022 में बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे थे और अब पता चला हैं कि बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल-रन वर्ष 2026 में होगा वो भी मात्र सूरत से बिलिमोरा के बीच जैसा रवैया सरकार है उस हिसाब से तो परियोजना शायद 2029 में भी पूरी नहीं हो पाएगी।

आपको यह भी जानना चाइए कि इस प्रोजेक्ट के सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन माने जा रहे 21 किलोमीटर के अंडरग्राउंड स्ट्रेच के लिए जापान की तरफ से हिस्सेदारी नहीं मिली है। 

21 किलोमीटर के इस अंडरग्राउंड स्ट्रेच में से 7 किलोमीटर का सेक्शन मुंबई के पास समुद्र से होकर गुजरेगा अभी तक इसको लेकर डील भी फाइनल नहीं हो सकी है।

यह है असलियत बुलेट ट्रेन परियोजना की औऱ साहब के विकास की....।

बने रहें.., हर रविवार ऐसे एक महत्वपूर्ण परियोजना का वास्तविक सत्य लिखा जाएगा...।

#बुलेट #ट्रेन #bullet #train #Japan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ