RBSE 12th result 2021 क्या यह परिणाम भविष्य की बेहतर रूपरेखा तय कर पायेगा या औऱ संकट खड़े करेगा..?

 


सबसे पहले उन सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं औऱ बधाईयाँ जिन्होंने बिना इम्तिहान दिए जो ऐसा शैक्षिक बौद्धिक कौशल दिखलाया हैं जो अद्धभुत है।

परिस्थितियों के आधार पर अगर यह परिणाम इम्तिहान देखर दिखाते तो आपका भविष्य और उज्ज्वल होता। शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग को भी बधाई और शिक्षा प्रणाली को नमन.।

राजस्थान में अजमेर बोर्ड के अधीनस्थ 12वीं क्लास का परिणाम घोषित हुआ है कोविड से प्रभावित शिक्षा प्रणाली में यह बिना परीक्षा दिए परिणाम घोषित हुएं हैं।

इस बार का परिणाम 99 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा है यह पहली बार है और यह भविष्य की शिक्षा के प्रति गम्भीरता को प्रभावित जरूर करेगा या यूँ कहुँ कि हमारे समाज मे शिक्षा से सफलता के नाम पर खुली लूट मचाएगा।

यह परिणाम विद्यार्थियों को इस वक्त खुशी दे रहा है लेकिन आप सब गम्भीरता से इनका निकटतम भविष्य देखिए कि यह परिणाम इनके लिए कितनी मुसीबतों से भरा हुआ है अभी जो परिजन अपने होनहारों का स्टेटस दिखा रहें हैं उन्हें सचेत रहना चाहिए आपके बच्चे के भविष्य को उजाड़ा जा रहा है।

99 प्रतिशत से भी ज्यादा का परिणाम घोड़ो की दौड़ में गधा दौड़ाने जैसे हैं यह परिणाम खोखली नींव तैयार कर गया हैं मेरी बात हर वो युवक जरूर समझ गया है जो कम्पीटिशन की तैयारी में हैं या कर रहे हैं वो मेरी बात अच्छी तरह समझेगा।

एक अध्यापक शिक्षा के साथ इस भद्दे मजाक को जरूर समझेगा न परीक्षा देने की वजह से विद्यार्थियों में एक स्वतंत्र बोध का जन्म हुआ है जिसमें न कोई तनाव हैं न लगन औऱ न मेहनत न प्रेक्टिस यह एक तरह से ओवर कॉन्फिडेंस की अनुभूति हैं जो विद्यार्थियों में आगे के भविष्य में स्वयं हो जाएगी।

भविष्य में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा क्योकिं अभी सभी ने फर्स्ट डिवीजन तो वैसे भी बना ही ली है इसलिए सबको कॉलेज में रेगुलर एडमिशन अपने पसंदीदा सब्जेक्ट्स में तो चाहिए ही चाहिए लेकिन क्या कॉलेज इन 99 प्रतिशत से ज्यादा पास हुए  विद्यार्थियों के लिए सीट निकाल पायेगा नहीं इसके लिए भी भयंकर भीड़ बढ़ेगी।

औऱ जो लोग ज्यादा अंक ले आये हैं इस व्यवस्था से वो उनमें बेरोजगारी भी बढ़ेगी, अच्छे अंक प्राप्त करने बाद अगर आपको कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल रहा और कम्पीटिशन में नहीं निकल पा रहें तो आप जॉब ट्राय करते हैं लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से वहाँ भी आप तनाव में ही रहेंगे यह पोस्ट सेव कर लीजिए और आने वाले वक्त में यह मुश्किलें आपको नजर आ जायेगी।

मैं फिर कहूँगा की इस बार 12वीं का रिजल्ट घोड़ो की रेस में गधे दौड़ाने जैसा हैं इससे घोड़े भी प्रभावित होंगे।

- किशन कुमार जोशी
- Kishan Joshi

#12, #राजस्थान बोर्ड, #kishan kumar joshi,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ